राजकोट शादी में डायबिटीज ब्लड प्रेशर की जांच

राजकोट में अनोखी शादी की इसकी चर्चा सभीसभी जगह पर हो रही है । विवाह मंडप में मेहमानों के खान-पान का ध्यान रखने के साथ सेहत का ख्याल भी रखा । विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में सभी मेहमानों को डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की जांच की गई ।यही नहीं थैलेसीमिया अंगदान की जागरूकता बढ़ाने के लिए काउंटर भी लगाए गए इंडिया चैनल फाउंडेशन में गुर्दा रोग के बारे में जागरूकता पर प्रेजेंटेशन दिया। मंडप में व्यसनमुक्ती  प्रदर्शनी भी लगाई गई 15 फरवरी को परिणय सूत्र में बंधे नव दंपत्ति मितेश कक्कड़ हेली पुजारा सहित 405 ने नेत्रदान अंगदान तो 275 में व्यसन मुक्ति का  संकल्प लिया । दूल्हे मितेश ने बताया कि बहनोई मित्तल भाई खेतानी करुणा फाउंडेशन से जुड़े हैं उन्होंने मेहमानों में जागरूकता के लिए कुछ नया करने का सुझाव दिया इसलिए युवा मंडप में व्यसनमुक्ती अंगदान का संकल्प दिलवाया गया साथ ही डायबिटीज ब्लड प्रेशर की जांच की व्यवस्था की गई । इसी तरह विवाह पूर्व थैलेसीमिया की जांच अंगदान और व्यसन मुक्ति पर भी वीडियो प्रेजेंटेशन दिए गए।