काशी महाकाल एक्सप्रेस में भगवान के लिए आरक्षित सीट

इंदौर (परिचय बेला)। वाराणसी से काशी महाकाल एक्सप्रेस वाराणसी से चलकर उज्जैन होते हुए इंदौर पहुंची सभी भक्तों उसमें सवार होकर इंदौर आए और सभी भक्ति भाव से नजर आए और महत्वपूर्ण बात इसमें यह है की बोगी की B4 सीट क्रमांक 64 पर महाकाल बाबा की सीट आरक्षित की गई है


एवं बकायदा तस्वीर भी लगाई गई है और वहां पर सभी भक्तों आकर उस मंदिर के दर्शन भी किए मोदी जी ने यह ट्रेन रिमोट से जरिए ट्रेन को रवाना किया जब भी इंदौर पहुंची तो श्रद्धालुओं का इंदौर में जोरदार स्वागत किया गया। इस ट्रेन को सभी भक्तों ने सहारा है 



इसमें प्रत्येक यात्रियों का 10 लाख का बीमा किया जाएगा काशी महाकाल एक्सप्रेस 20 फरवरी से नियमित रूप से चलेगी। इसका किराया 1629/- रू . रहेगा । यह ट्रेन थर्ड एसी रहेगी।